अलीगढ़ में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया , बोले- आपने परिवारवाद की फैक्ट्री पर ताला लगा दिया
अलीगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अलीगढ़ में विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”पिछली बार जब मैं अलीगढ़ आया था, तब मैंने आप सबसे अनुरोध किया था कि सपा और कांग्रेस के परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की फैक्टरी में ताला लगा दीजिए. आपने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिली है. अच्छे भविष्य, विकसित भारत की चाबी भी आपके ही पास है. अब देश को गरीबी से पूरी तरह मुक्त करने, देश को भ्रष्टाचार से पूरी तरह मुक्त कराने का, देश को परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का समय आ गया है. इसके लिए जरूरी है – फिर एक बार मोदी सरकार.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘देश से बड़ा कुछ नहीं होता. देश का इतना महत्वपूर्ण चुनाव चल रहा है, हमें सारे काम छोड़कर वोट करना चाहिए. सुबह-सुबह धूप निकलने से पहले, जलपान से पहले आपको मतदान करना चाहिए.’ इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ‘दंगे, हत्या, गैंगवार, फिरौती आदि तो सपा सरकार का ट्रेडमार्क ही था, यही उनकी पहचान थी और उनकी राजनीति भी इसी से चलती थी. लेकिन अब योगी जी की सरकार में अपराधियों की हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन-चैन बिगाड़ें.’
और खबरों के लिए यहाँ क्लीक करे