संसद कांड के आरोपियों को ‘पास’ देने वाले प्रताप सिम्हा ने यह क्यों कहा , ‘मैं देशभक्त हूं या गद्दार…’ ?

संसद कांड के आरोपियों को पासदेने वाले प्रताप सिम्हा ने यह क्यों कहा , ‘मैं देशभक्त हूं या गद्दार…‘ ?

 

 

मैसुरु (कर्नाटक): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसद प्रताप सिम्हा ने संसद सुरक्षा चूक के मामले पर रविवार को कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान जनता तय करेगी कि वह देशभक्त हैं या गद्दार. संसद की सुरक्षा में सेंधमारी मामले में उन्होंने कहा कि वह घटना और जांच में कोई भी नई चीज नहीं जोड़ना चाहते. प्रताप सिम्हा ने कहा कि उन्होंने सब कुछ भगवान और अपने प्रशंसकों पर छोड़ दिया है, जो यह तय करेंगे कि उनके खिलाफ लगाए कथित ‘देशद्रोह’ के आरोप सही हैं या नहीं.

भाजपा सांसद ने कहा, ‘प्रताप सिम्हा गद्दार है या फिर देशभक्त, इसका फैसला मैसुरु की पहाड़ियों पर विराजमान मां चामुंडेश्वरी, ब्रह्मागिरी पर विराजमान मां देवी कावेरी, पिछले 20 वर्षों से मेरी लिखी किताबें पढ़ रहे कर्नाटक के मेरे प्रशंसक, पिछले साढ़े नौ वर्षों से मेरा काम देख रही मैसुरु व कोडगु की जनता, देश, धर्म और राष्ट्रवाद से संबंधित मुद्दों पर मेरे आचरण पर अप्रैल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पड़ने वाले वोट तय करेंगे.’

प्रताप सिम्हा को ‘गद्दार’ बताने वाले पोस्टर से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने मैसुरु में संवाददाताओं से कहा, ‘वे (जनता) ही एकमात्र फैसला सुनाएगी. वे तय करेंगे कि मैं देशभक्त हूं या नहीं. मैंने उनके फैसले पर सबकुछ छोड़ दिया है. मुझे इसपर कुछ और नहीं कहना.’ कांग्रेस और कुछ अन्य संगठनों ने संसद की सुरक्षा में चूक की घटना के बाद सिम्हा के खिलाफ प्रदर्शन किया था. घटना और क्या पुलिस द्वारा उनका बयान दर्ज किया गया, इसे लेकर पूछे गए सवाल पर सिम्हा ने कहा, ‘मुझे जितना कहना था मैंने कह दिया. मुझे इस मुद्दे पर अब और कुछ नहीं कहना.’

 दरअसल, 13 दिसंबर को लोकसभा सदन में कूदने वाले प्रदर्शनकारी सांसद प्रताप सिम्हा के कार्यालय द्वारा जारी पास लेकर संसद में घुसे थे और उन्होंने सदन में ‘कैन’ से धुआं छोड़ा था. आरोपियों की इस हरकत से संसद में हंगामा मच गया था. हालांकि, कुछ सांसदों की तत्परता की वजह से दोनों आरोपी पकड़े गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अब तक इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और वे सभी अभी पुलिस और न्यायिक हिरासत में हैं.

http://nishpakshkhabre

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *