पाकिस्तानी बॉलर जमां खान का ‘परपेक्ट यॉर्कर‘ ने मैक्सवेल का उखाड़ा स्टंप
बिग बैश लीग 2023-24 (Big Bash League) मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जमां खान (Zaman Khan) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिडनी थंडर्स की ओर से तीन विकेट लेते हुए डेनियल सेम्स के साथ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.उनके इस प्रदर्शन की बदौलत सिडनी थंडर्स ने शनिवार को खेले गए मैच में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars Vs Sydney Thunder) को 5 विकेट से शिकस्त दी. जमां के लिए विकेटों में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बैटर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का विकेट शामिल रहा जिन्हें पाकिस्तानी बॉलर ने ‘परफेक्ट यॉर्कर’ से बोल्ड किया. जमां को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
स्लिंगी एक्शन वाले जमां की यह यॉर्कर इतनी मारक थी कि मैक्सवेल कुछ भी नहीं कर सके और गेंद ने उनके ऑफ स्टंप पर जाकर लगी.