विदेश मंत्री जयशंकर बोले – अमेरिका में हिंदू मंदिर पर अटैक पर चरमपंथियों को नहीं मिलनी चाहिए जगह
नई दिल्ली.अमेरिका में हिंदू मंदिर के तोड़फोड़ मामले पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा “हां हमें इस बात को लेकर जानकारी है. इस बारे में मैनें देखा था… भारत के बाहर अलगाववादी ताकतों और चरमपंथ को जगह नहीं मिलनी चाहिए. हमारे दूतावास ने वहां की सरकार और पुलिस को शिकायत की है और इसपर जांच जारी है…”
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा गया कि वाशिंगटन डीसी से लगभग 100 किमी दूर कैलिफोर्निया के नेवार्क शहर में यह घटना घटी है. मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं. शेयर की गई तस्वीरों में स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर नारे लिखे हुए देखें गए.
वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किया, “हम कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर पर हुए कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. इस घटना ने भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत किया है. हमने इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ त्वरित जांच और त्वरित कार्रवाई के लिए दबाव डाला है.”