महिंद्रा बोलेरो SUV का 23 साल में नहीं मिला कोई तोड़

महिंद्रा बोलेरो SUV का 23 साल में नहीं मिला कोई तोड़, माइलेज 20 Kmpl का,  महिंद्रा बोलेरो अब होगा Sporty Look

 

नई दिल्ली. जब भी एसयूवी सेगमेंट की बात होती है तो सबसे पहले जिस कार का जिक्र किया जाता है वो पिछले 23 साल से देश के ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक अपनी पैठ बनाए है. फिर सरकारी महकमे हों, पुलिस की गश्ती गाड़ी हो, कच्चे रास्ते पर चलना हो या फिर शहरी ट्रैफिक में आरामदायक सफर की चाह हो यही इकलौती एसयूवी है जो इसका वायदा कर सकती है. अब इतनी बातें सुनने के बाद आपको जरूर लगा होगा कि ये प्रीमियम कैटेगरी में होगी और इसको खरीदने के लिए भी बड़ी रकम चुकानी होगी. लेकिन इस कार की कीमत किसी हैचबैक के जितनी ही आपको पड़ती है. वहीं दमदार होने के बाद भी ये कार आपको शानदार माइलेज देगी. पहली बार 2000 में लॉन्च हुई इस कार को बनाती भी देसी कंपनी ही है.

हम यहां पर बात कर रहे हैं महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) की. अपनी बिल्ट क्वालिटी और शानदार परफॉर्मेंस के चलते बच्चे-बच्चे की पसंद रही इस गाड़ी को अब कंपनी पूरी तरह से नए कलेवर में पेश करने जा रही है. दरअसल अब बोलेरो की नेक्स्ट जनरेशन को लॉन्च करने की तैयारियां  हिंद्रा ने कर ली हैं. आइये आपको बताते हैं कि इस कार   में क्या नए बदलाव किए जाएंगे और कैसे अब ये दूसरी एसयूवी को टक्कर देगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *